धान में दीमक ,स्टेम बोरर, पत्ती फ़ोल्डर को नियंत्रित करने और गन्ने में शीघ्र प्ररोह बेधक कीटों के लिए बहुत प्रभावी है।
धान में 5-6 किग्रा/एकड़ ,गन्ना में 10-12 किग्रा/एकड़ , गेहूं में 6-8 किग्रा/एकड़ प्रयोग कर सकते है |
मिट्टी/ उर्वरक के साथ मिलाकर भुरकाव कर सकते है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में दस्ताने पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाइये ,भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे , हवा से विपरीत दिशा मे कभी भी दवाई खेत मे ना फेकें , खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ खाना पीना नहीं चाइये ,यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।