जड़ छेदक


Alternate / Local Name:
जड़ छेदक,जड़ बेधक (रूट बोरर)

Short Description:
यह लेपिडोप्टेरा गण के पाइरेलिडी कुल का कीट है, इस कीट की लार्वी भूरी अथवा सूखी पीली घास के रंग की होती है । इस कीट की सूड़ी का प्रकोप छोटे बड़े दोनों ही पौधों पर पाया जाता है। सूड़ी जमीन से लगे हुए गन्ने के भाग में छिद्र बनाकर घुस जाती है तथा मृतसार (डेड हार्ट) बनाती है इन मृतसारों से कोई दुर्गन्ध नहीं निकलती है तथा इसे आसानी से निकाला नही जा सकता है।

यह बेधक कीट भूमि के अंदर से तनों में छेद कर प्रवेश करता है। इसकी इल्ली पत्तियों पर से रेंगती हुई नीचे तक आकर नुकसान पहुंचाती है। अगर इसका प्रकोप प्रारंभिक अवस्था में होता है तो मध्य पोई सूख जाती है पर खींचने से निकलती नहीं है। ना ही दुर्गन्ध आती है जैसी अग्र तना छेदक के ग्रसित पौधों में आती है। बाढ़ की अवस्था में लक्षण बाहर से नहीं दिखते, पौधा सूखता जाता है। इसकी इल्ली का रंग सफेद, सिर का रंग भूरा व पीठ पर कोई धारी नहीं होती जबकि अग्रतना छेदक इल्ली के सिर का रंग काला व पीठ पर पांच जामुनी रंग के पट्टे दिखते हैं। प्रकोपित पौधों में अधिकतर कल्ले नहीं फूटते या अपेक्षाकृत कम फूटते हैं।

इस कीट की सूड़ी का प्रकोप छोटे बड़े दोनों ही पौधोंपर पाया जाता है। सूड़ी जमीन से लगे हुए गन्ने के भाग में छिद्र बनाकर घुस जाती है तथा मृतसार (डेड हार्ट) बनाती है इन मृतसारों से कोई दुर्गन्ध नहीं निकलती है तथा इसे आसानी से निकाला नही जा सकता है।

इमिडाक्लोरप्रिड 17.8 एस0एल0 350 मिली0 , क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 2.5 ली प्रति हे0 ,फेनवलरेट 0.4 प्रतिशत धूल 25 किग्रा0 की दर से प्रयोग करना चाहिए। दानेदार कार्बोफुरन 3% @ 33 किग्रा / हेक्टेयर में लागू करें या रोपण के 30, 90 और 150 दिनों के बाद फोरेट 10% दानेदार कीटनाशक @ 10 किग्रा / हेक्टेयर मिट्टी में लागू करें।

Tillering stage


Affected Time Period:
मार्च से सितम्बर यह रोग पाया जाता है