Monocrotophos 36% SL एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम प्रणालीगत और संपर्क कीटनाशक और मकड़ी नाशक है | यह कीटनाशक आपके फसल मे रस चूसने वाले और पत्तो को चबाने वाले कीटो का नियंत्रण करता है |
300 - 400 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर सकते है |
स्प्रे विधि से प्रयोग कर सकते है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में दस्ताने पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाहिए, भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे, हवा से विपरीत दिशा मे कभी भी दवाई खेत मे ना फेकें , खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए | यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।