Emamectin benzoate 5% SG एक non systemic और contact कीटनाशक है | पानी मे घुलनशील और दानेदार कीटनाशक है जो कम मात्रा में प्रयोग होता है | Emamectin benzoate 5% SG के संपर्क में आने पर किट का दो घंटे में खाना पीना बंद करवा देता है और दो से चार दिनों के अंदर मर जाता है.
100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर सकते है |
पत्तियों पर छिड़काव विधि से प्रयोग कर सकते है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में गल्वस पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाहिए, भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे, हवा से विपरीत दिशा मे कभी भी दवाई खेत मे ना फेके, खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए, यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।