यह व्यापक स्पेक्ट्रम नियंत्रण कीटनाशक में से एक है। यह फसलों की एक विस्तृत श्रृंखला में लेपिडोप्टरन कीड़ों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करता है। इसका उपयोग कीटो को नियन्त्रित करने के लिए किया जाता है |
इसकी 300 मिली प्रति एकड़ मात्रा उपयोग में ली जाती है |
इसका उपयोग पानी के साथ मिला कर स्प्रे विधि से किया जाता है इसके उपयोग के लिए 150 से 200 लीटर पानी प्रति एकड़ मात्रा ली जाती है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में दस्ताने पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाहिए | भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे , हवा से विपरीत दिशा मे कभी वी दवाई खेत मे ना फके | खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ खाना व पीना नहीं चाहिए | यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।