इसमे imidacloprid 30.5 % SC फोर्मे यांनिकी लिक्विड घाढे फॉर्म में आता है यंह एक systemic insecticide है | यंह मुख रूपसे रसचुसक कीटो को नियत्रण करता है अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मच्छर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल कर लेता है |
60 से 70 ml प्रति एकड़ 5-6 ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है |
इसका उपयोग स्प्रे विधि से किया जाता है इसके लिए 150 से 200 लीटर प्रति एकड़ पानी की मात्रा का उपयोग किया जाता है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में गल्वस पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाइये ,भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे , हवा से विपरीत दिशा मे कभी भी दवाई खेत मे ना फेके, खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ भी खाना पीना नहीं चाइये ,यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।