प्रोफिगन प्लस का उपयोग लगभग सभी प्रकार की फसलों जैसे मूंग, चना, गेहूँ, धान, उड़द, सोयाबीन, मक्का, बैगन आदि फसलों एवं सब्जिओं में किया जाता है। मूंग एवं चना में इल्ली के नियंत्रण हेतु कोराजन का उपयोग किया जाता है |
300-400 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर सकते है |
इस दवा को आप घोल बना कर स्प्रे कर सकते है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में गाल्वेस पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाइये ,भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे , हवा से विपरीत दिशा मे कभी वी दवाई खेत मे ना फके , खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ व् खाना पीना नहीं चाइये ,यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।