कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP पाया जाता है यह एक फफूंदनाशी है |
अंगूर-300 ग्राम प्रति एकड़ और धान-280 ग्राम प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते है |
यह छिड़काव" विधि से प्रयोग कर सकते है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में गाल्वेस पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाइये ,भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे , हवा से विपरीत दिशा मे कभी वी दवाई खेत मे ना फके , खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ व् खाना पीना नहीं चाइये ,यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।