copper oxychloride 50 wp एक तांबा आधारित ब्रोड स्पेक्ट्रम fungicide है. यह contact fungicide है जो अपने संपर्क मे आने वाले फंगस के साथ साथ बैक्टेरियल रोगों का भी नियंत्रण करता है | यह फंगिसाइड मे घुलनशीलता कम होती है, जिसके कारण यह धीरे धीरे तांबे के आयान को छोड़ता है जिससे यह लंबे समय तक रोगों का नियंत्रण करता है | यह फंगिसाइड के कण के आकार सबसे छोटे होते है जिससे आपको सस्पेसिबिलिटी बहुत अच्छी तरह से देखने को मिलेगी |
400-500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रयोग कर सकते हैं|
150 से 200 लीटर पानी मे दवाई मिलाकर स्प्रे किया जाता है |
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में गल्वस पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाहिए, भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे, हवा से विपरीत दिशा मे कभी भी दवाई खेत मे ना फेके, खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ भी खाना पीना नहीं चाहिए, यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।