कीटो को नियंत्रित करने में उपयोग किया जाता है |
इसकी चावल के लिए 40 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा, कपास के लिए 40 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा,और सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण के लिए 80 ग्राम (डब्ल्यूएफ) प्रति एकड़ मात्रा,भिंडी के लिए 40 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा, आम के लिए 4 ग्राम प्रति 15 लीटर मात्रा, गेहूं के लिए 20 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा , सरसों 20 से 40 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा,टमाटर के लिए 80 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा, बैंगन के लिए 80 ग्राम प्रति एकड़ मात्रा, आलू में पर्ण छिड़काब के लिए मात्रा. 40 ग्राम प्रति एकड़ और मृदा में एप्लीकेशन के लिए 80 ग्राम/एकड़ मात्रा लेते है साइट्रस में 40 ग्राम प्रति एकड़ आदि मात्रा उपयोग मे लेते है
इसका उपयोग पर्ण आवेदन, और ड्रेंचिंग दोनों विधियों से किया जाता है इसके उपयोग के लिए 150 से 200 लीटर पानी की मात्रा ली जाती है
मुँह पे मास्क लगाके और हाथो में गाल्वेस पहन कर दवाई का स्प्रे करना चाइये भुखे पेट दवाई का प्रयोग ना करे , हवा से विपरीत दिशा मे कभी वी दवाई खेत मे ना फके , खेत मे दवाई का प्रयोग करते समय कुछ व् खाना पीना नहीं चाइये यहां प्रदान की गई जानकारी केवल संदर्भ के लिए है। संपूर्ण उत्पाद विवरण और उपयोग के लिए निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद लेबल और साथ में लीफलेट देखें।