चोटी बेधक


Alternate / Local Name:
टाप सूट बोरर, चोटी बेधक, शीर्ष छेदक

Short Description:
गन्ने की फसल को चोटी बेधक कीट से भारी नुकसान होता है। इसे ऊपरी शीर्ष बेधक कीट एवं टॉप बोरर कीट के नाम से भी जाता है। चोटी बेधक कीट से प्रभावित पौधों की पत्तियों में कई छेद नजर आने लगते हैं और साथ ही यह कीट गन्ने को अंदर से खा कर सुरंग बना देती है।

गन्ने में झाड़ीनुमा सिरा (बन्ची टाप) बन जाती है।

गन्ने में पत्तियाँ सूखकर डेड हार्ट बना देती है तथा गन्ने की मघ्य सिरा में एक लाल धारी सी पड़ जाती है। विकसित गन्ने में झाड़ीनुमा सिरा (बन्ची टाप) बन जाती है।

क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 1.5 ली0 प्रति हे0 800-1000 ली0 पानी में घोलकर छिडकाव करना चाहिए कार्बोफ्यूरान 3 प्रतिशत सी0जी0 30 किग्रा0 प्रति हे0 की दर से बुरकाव करना चाहिए मार्च से जुलाई तक 15 दिन के अन्तराल पर ट्राइकोग्रामा कीलोनिस के 10 कार्ड प्रति हे0 की दर से प्रयोग करना चाहिए |

Cane formation stage


Affected Time Period:
मार्च से सितम्बर यह रोग पाया जाता है