लीफ कैटरपिलर कीट नामक कीट फसलों की नरम- नरम पत्तियों को खाने के अलावा पौधे के तनों का रस चूस लेता है। अगर समय रहते किसान भाई इस कीट के प्रकोप पर नियंत्रण पा लेते हैं तो फसलों की ज्यादा हानि होने से फसल को बचाया जा सकता है। अगर इनकी खेतो में बढ़ती संख्या की बात की जाये तो इसका कारण आसमान में बादल छाए रहने और धूप कम निकलने से इन कीटों को पनपने में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसके विपरीत अगर दो तीन दिन तक लगातार अच्छी बारिश हो जाए तो कीटों का प्रकोप कुछ हद तक कम हो सकता है।
पत्ती खाने वाले कीड़े पूरे पौधे को नष्ट कर सकते हैं। सब्जियों और फूलों की पत्तियों को खाने वाले कीट क्लोरोफिल, और रस को चूस लेते हैं और पूरी पत्तियों को खा जाते हैं |
यदि इसका नुकसान दिखे तो क्लोरपाइरीफॉस + साइपरमैथरिन 30 मि.ली.+टीपोल 0.5 मि.ली. को 12 लीटर पानी में डालकर पावर स्प्रेयर से स्प्रे करें या एमामैक्टिन बैंजोएट 5 प्रतिशत एस जी 10 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी या फलूबैंडीआमाइड 20 डब्लयु डी जी 8 ग्राम को प्रति 15 लीटर पानी में डालकर स्प्रे करें।