यह कीट पौधों की पत्तियों को खाकर उन्हें नष्ट कर देता है | जिससे पालक की पैदावार और गुणवत्ता प्रभावित होती है |
बालदार रोग की सुंडी लाल,पीले और काले रंग में दिखाई देती है | यह रोग पौधों की पत्तियों को खाकर उन्हें नष्ट कर देता है |
मैलाथियॉन 50 ई सी 350 मिली को 100-150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें। बचाव के लिए पालक के पौधों पर नीम के तेल या फिर सर्फ़ के घोल का उचित मात्रा में छिड़काव किया जाता है |