फॉल आर्मीवर्म फसलों का खराब करने वाला बहु भक्षी कीडा है, जो तंबाकू की इल्लियों की प्रजाति में शामिल है. ये कीड़े टिड्डियों की तरह खाने की तलाश में 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करते हैं. ये कीड़े खेतों में खड़ी फसलों की पत्तियों और भुट्टों को ढंकने वाले खोल पर घर बनाते हैं और उन्हें खुरचकर खा जाते हैं. इनके प्रकोप से मक्का की पत्तियों पर सफेद रंग की धारियां भी बनने लगते हैं. वैसे तो ये सिर्फ 30-35 दिनों तक ही जीते हैं, लेकिन एक ही रात में ये फसलों को नुकसान पहुंचाने की ताकत भी रखते हैं |
. ये कीड़े खेतों में खड़ी फसलों की पत्तियों और भुट्टों को ढंकने वाले खोल पर घर बनाते हैं और उन्हें खुरचकर खा जाते हैं. इनके प्रकोप से मक्का की पत्तियों पर सफेद रंग की धारियां भी बनने लगते हैं. वैसे तो ये सिर्फ 30-35 दिनों तक ही जीते हैं, लेकिन एक ही रात में ये फसलों को नुकसान पहुंचाने की ताकत भी रखते हैं |
कीड़ों की बढ़त को रोकने के लिये पहले से ही एक एकड़ खेत में 100 किलोग्राम नीम की खली मिलायें | फॉल आर्मीवर्म को नष्ट करने के लिये एक एकड़ खेत में 40 ग्राम एमामेक्टिन बेंजोएट 5 एस.जी को छिड़कें | किसान चाहें तो सुविधा के अनुसार 100 ग्राम फ्लूबेंडामाइड 20 डबल्यूजी या 70 मिलीलीटर स्पिनोसेड 45 ई. सी को भी फसल पर छिड़क सकते हैं | एक एकड़ खेत में 4-6 फेरोमन ट्रेप (Pheromone Trap)लगाकर भी इस कीड़े के प्रकोप को कम किया जा सकता है |
Ear head stage